मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 5 अप्रैल शुक्रवार को नगर साहू समाज नरहरपुर द्वारा नगर के तहसील साहू भवन में सुबह समय 11 बजे शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1008 वीं जयंती के अवसर पर महाआरती आयोजन कर मां कर्मा देवी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के छायाचित्र पर खिचड़ी भोज लगाया गया साथ ही इसी चढ़ाया हुआ खिचड़ी भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
वही नगर साहू समाज के श्रीमती त्रिवेणी साहू, पूरन प्रकाश साहू, रोमनलाल सोनबेर, कामलाल सोनबेर व शीतल प्रसाद साहू के द्वारा भगवान जगन्नाथ व भक्त माँ कर्मा के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ कर्मा बाई के पिता राम सहाय पूजा पाठ बहुत अधिक करते थे और भगवान को नियमित भोग लगाकर ही भोजन ग्रहण करते थे तीर्थ यात्रा पर जाने के पहले अपने पुत्री माँ कर्मा से कहा तुम मेरे भगवान को सुबह प्रतिदिन भोग लगा दिया करना पुत्री माँ कर्मा बाई ने कहा ठीक है कर्मा बाई ने प्रतिदिन सुबह उठकर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया लेकिन भगवान ने भोजन नहीं किया तो माँ ने कहा कि मैं भी भोजन नहीं करूंगी l भगवान के कहने पर माँ ने चुनरी का पर्दा किया तब भगवान ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर लिया l बताया जाता है जगन्नाथ पूरी में आज भी माँ कर्मा देवी के नाम का खिचड़ी का भोग भगवान जगन्नाथ को लगाया जाता है l इस कार्यक्रम में मुख्यरुप से श्यामलाल साहू, सच्चु राम साहू, मन्नू राम साहू, प्रदीप साहू, सुकदेव साहू, एमआर साहू, भगवान सिंह साहू, रतन साहू, योगेश साहू,खिलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।