विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु जिले के समस्त 247 हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों तथा निजी विद्यालयों में ऑनलाईन दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिले के सभी प्राचार्य वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विद्यालयों के साथ-साथ जिला स्तर पर भी जिला पंचायत के सभाकक्ष में उक्त कार्यशाला का प्रसारण किया गया, जिसमें जिला मुख्यालय एवं आसपास के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यशाला में बताया गया कि आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने वाले हैं। परीक्षा परिणाम के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किन्तु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसादग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थी द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। इस दौरान शिक्षकों एवं पालकों को विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया। वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक एससीईआरटी श्री राजेन्द्र कटारा तथा मनोचिकित्सकों एवं काउंसलर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल द्वारा सभी प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के पूर्व मई माह के प्रथम सप्ताह में पालक शिक्षक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Tags
शैक्षणिक