मन्नू साहू / विवेक साहूनरहरपुर- विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम बगोड़ में पिछड़ा वर्ग सामाज द्वारा सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के शुभ अवसर ग्राम बागोड़ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ परम्परागत फाग गीतों को गाकर किया गया।
होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए, उमेश कुमार साहू (उपसरपंच) ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद जी बच गए। कालांतर में भगवान नारायण ने नरसिंह अवतार लेकर दुष्ट हिरण्यकश्यप का वध किया तभी से हम होली मानते है। ये त्यौहार रंगों का त्यौहार है ये सामाजिक सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है। होली रंगो के तरह ही समरस होने का संदेश देता है। साथ ही पिछड़ा वर्ग समाज के अध्यक्ष टेशवर जैन द्वारा सभी को होली की बधाई देते हुए सभी को पिछड़ा वर्ग की एकता की ओर मजबूती पर विचार प्रकट किया गया,उक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग समाज सचिव महेश साहू, कोषाध्यक्ष तुकेश साहू,ग्राम पटेल देवचंद जैन, संजय जायसवाल,सुरेश साहू,सुधन साहू,देउ राम जैन सहित समस्त पिछड़ा वर्ग के सदस्य उपस्थित थे।
Tags
पर्व