नरहरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम बागोड़ में पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह, समारोह में सभी वर्ग के लोग हुए शामिल.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहूनरहरपुर- विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम बगोड़ में पिछड़ा वर्ग सामाज द्वारा सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के शुभ अवसर ग्राम बागोड़ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ परम्परागत फाग गीतों को गाकर किया गया।
होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए, उमेश कुमार साहू (उपसरपंच) ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद जी बच गए। कालांतर में भगवान नारायण ने नरसिंह अवतार लेकर दुष्ट हिरण्यकश्यप का वध किया तभी से हम होली मानते है। ये त्यौहार रंगों का त्यौहार है ये सामाजिक सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है। होली रंगो के तरह ही समरस होने का संदेश देता है। साथ ही पिछड़ा वर्ग समाज के अध्यक्ष टेशवर जैन द्वारा सभी को होली की बधाई देते हुए सभी को पिछड़ा वर्ग की एकता की ओर मजबूती पर विचार प्रकट किया गया,उक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग समाज सचिव महेश साहू, कोषाध्यक्ष तुकेश साहू,ग्राम पटेल देवचंद जैन, संजय जायसवाल,सुरेश साहू,सुधन साहू,देउ राम जैन सहित समस्त पिछड़ा वर्ग के सदस्य उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post