स्वामी आत्मानंद विद्यालय विश्रामपुरी के बच्चों का नवोदय विद्यालय और राष्ट्रीय सह - साधन प्रवीण्य परीक्षा (NMMSE) में हुआ चयन.....छत्तीसगढ़ समाचारTV

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा 5 वीं विद्यार्थियों ने हालिया परीक्षा में असाधारण सफलता प्राप्त की है इस परीक्षा में हिमांशी साहू , रिद्धि नागेश , और चैतन्या मरकाम का चयन हुआ है तथा राष्ट्रीय सह - साधन प्रवीण्य परीक्षा में नितिन कुमार सोनबर ने (कक्षा 8वीं)राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय परिवार के लिए यह गर्व का विषय है कि ग्रामीण अंचल में रहते हुए भी मेहनत ,संघर्ष और निरंतर प्रयास के बल पर यह ऊंचाई हासिल की है।इस परीक्षा में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के आधार पर अच्छा प्रदर्शन किया है। परीक्षा में विद्यार्थियों ने असाधारण सफलता प्राप्त की है। विद्यार्थियों के मेहनत और समर्पण पर बहुत गर्व है। विद्यालय के बच्चों का नवोदय विद्यालय के लिए उत्तीर्ण एवं चयन होना क्षमताओं और सफलता के प्रति ऊंच प्रतिबद्धता और कुशाग्र बुद्धि का प्रमाण है।
यह परीक्षा हर वर्ष वस्तुनिष्ठ एवं लिखित परीक्षा के रूप में 
आयोजित किया जाता है और परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों की सुविधा के अनुसार प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक - आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना गुणात्मक आधुनिक शिक्षा और नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करना है जिसमें सामाजिक मूल्यों पर्यावरण के प्रति जागरूकता साहसिक कार्यकलाप और शारीरिक शिक्षा जैसे मुख्य बिंदु महत्वपूर्ण घटकों को समावेश किया गया है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य श्री नंदकिशोर सोरी जी ने विद्यार्थियों के उपलब्धि के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं तथा साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। विद्यार्थियों को ऊंच मुकाम तक पहुंचाने में विद्यालय के बुद्धिजीवी शिक्षकों की अहम भूमिका है। 
विद्यार्थियों की उपलब्धि पर आयशा फिरदोषी , डिंकल जैन, अंकिता यादव, लीना साहू, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर पटेल, दिव्या सिंह, विनाक्षी ठाकुर, विनय सर अन्य शिक्षकों ने भी उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post