IPL क्रिकेट मैच में रुपयों का दांव लगवाने वाले चारामा नगर के सभी सट्टा खाईवाल इन दिनों अंडरग्राउंड,पुलिस को चकमा देकर बंद कारों में घूम-घूम कर सीजन भर में करोड़ों रुपयों का करते हैं अवैध कारोबार.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- क्रिकेट मैच IPL में सट्टा का संचालन करने वाले चारामा के करोड़पति सट्टा खाईवाल इन दिनों पुलिस की कार्यवाही से बचने अंडर ग्राउंड हो गए है । हवाले से खबर मिल रही है कि IPL सट्टा खाईवाल पुलिस को धोखा देकर बंद कारों में घूम-घूम कर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं । इस सीजन के IPL मैच की शुरुआत जिस दिन से हुई है नगर के सभी सट्टा खाईवाल क्रिकेट मैच के दौरान लोगों को लालच देकर IPL क्रिकेट मैच मे अवैध तरीके से लाखों रुपयों का सट्टा लगवाकर उन्हें बर्बाद कर स्वयं आबाद होने में लगे हुए हैं ।
IPL मैच शुरु होने से पहले भी इन लोगों के द्वारा साल भर सट्टे की खाईवाली की जाती है लेकिन उसमे 1 रुपए के बदले 80 रुपये की दर से पैसे दिये जाने की नगर में चर्चा है । प्रत्येक सप्ताह के रविवार के दिन को छोड़कर पूरे 6 दिनों तक चलने वाले सट्टे के कारोबार में भी खाईवाल लोगों से लाखों रुपये कमाते हैं । लेकिन IPL क्रिकेट मैच मे तो खाईवालों के द्वारा मैच शुरु होने के दौरान बैटिंग के लिए उछाले जाने वाले सिक्के से लेकर एक एक गेंद,एक एक रन,सभी चौके-छक्के से लेकर मैच के जीत-हार तक लाखों रुपयों के दांव लोगों से लगवाए जाते हैं । जिसमे लालच में फंसने से आसपास के कई-कई युवा और क्रिकेट प्रेमी व जुए के शौकीन लोग सड़क पर आ चुके हैं । जिसे समय रहते रोकना और इन IPL क्रिकेट सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना जरुरी हो गया है । नही तो वो दिन दूर नही है जब अंचल के पढ़े लिखे युवा वर्ग और उनके सक्षम परिवार भी क्रिकेट सट्टा खाईवालों के चक्कर में फँसकर एक-एक पैसे के लिये मोहताज नजर आएंगे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post