दिनेश साहू चारामा :- हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए 9 अप्रेल मंगलवार का दिन बड़ा ही मंगलकारी होने वाला है । क्योंकि इसी दिन से जहां एक ओर हिंदू नववर्ष का आरंभ हो रहा है तो वहीं दुसरी ओर हिंदू धर्म के बड़े उत्सव चैत्र नवरात्रि पर्व की भी शुरुआत इसी दिन से ही हो रही है । हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा है ।
श्रद्धालू इस पर्व को लेकर माता के सभी मंदिरों में सफाई व रंगरोगन करने में लगे हुए हैं और रंग बिरंगी लाइटें लगाकर सजावट भी की जा रही है । नवरात्र के इस पावन पर्व में मंदिरों में आस्था व मनोकामना के लिए ज्योति कलश भी जलाई जाएगी । इस अवसर पर चारामा नगर के शीतला माता के मंदिर में भी ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाएगी । जिसके लिए लगभग सभी तैयारियाँ हो चुकी हैं । इस बार चैत्र नवरात्र मंगलवार 9 अप्रेल से प्रारंभ होकर बुधवार 17 अप्रेल को समापन होगी । चारामा की समता रंग मंच की दुर्गा माता मंदिर,शीतला माता मंदिर,भाटापारा की देवी माता मंदिर,बाजार पारा की माता दुर्गा मंदिर,आँवरी की रानी माँई मंदिर,मुड़खुसरा की माता मंदिर,चारभाटा की माता दंतेश्वरी मंदिर,गांडागौरी की माता मंदिर,नथिया नवागांव की त्रिपुर सुंदरी मंदिर सहित शाहवाड़ा के माता के मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियाँ की जा रही हैं ।
Tags
पर्व/त्योहार