विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है, जिसकी अंतिम तिथि 17 मई 2024 है। ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु 18 से 20 मई निर्धारित की गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कांकेर स्थित आवासीय विद्यालय के कक्षा 09 में 50 बालक एवं 50 बालिका सहित कुल 100 सीटों पर प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 09 जून 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्धारित है। आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8वीं के वर्ष 2023-24 बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए चयन के मापदंड शिथिल है और ऐसे विद्यार्थी द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करता है तो उसे सर्व-प्राथमिकता देते हुए सीधे चयन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने एवं सहयोग हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर अथवा मण्डल संयोजक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत में सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
खबरें