मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत् मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके द्वारा मांगे जाने पर निःशुल्क परिवहन सुविधा उपल्बध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
निर्देशानुसार मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको (80+) को चिन्हांकन किया जा कर मतदाता द्वारा मांग किये जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कांकेर जिला के सभी नगरी निकाय एवं गामीण क्षेत्रो में मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको (80+) को चिन्हांकन किया है। मतदात द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुँचाने तथा मतदान पश्चात् वापस आयास स्थल तक पहुँचाने हेतु निःशुल्क वाहन सेवा प्रदाय की जायेगी। इसके लिए Toll फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है। मतदान के दिन अथवा पूर्व से इस नंबर पर कॉल करके बाहन को युक करा सकते है।