मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 9 अप्रैल मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने चुनाव प्रचार जनसंपर्क क्रम में भाजपा मंडल नरहरपुर के अंतर्गत गावों में अपना सघन जनसम्पर्क किया जिसमें ग्राम देवीनवागांव, बाग़डोंगरी, मुरुमतरा,मारवाड़ी, बतबनी, सुरही, बादल, भनसूली में जनसंपर्क करते हुए दोपहर 2.30 बजे नरहरपुर पहुंच साप्ताहिक बाजार में लोगो व व्यवसायियों से समर्थन मांगा वहीं शक्तिकेंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भी शामिल हुए वही भोजराज नाग ने कहा कि देश के मोदी सरकार की प्राथमिकता में है महतारी वंदन योजना, चरण पादुका योजना, हर घर शौचालय, माताओं को दूर पानी लेने न जाना पड़े इसलिए हर घर नल, सस्ता गैस कनेक्शन एवं अन्य सुविधाएं दी।
उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ साथ राज्य व देश के विकास के लिए गाँव के लोगो से समर्थन मांगते हुए कहा कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है l केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में साय सरकार जिस तरह काम कर रही है उससे प्रभावित होकर लोग इस बार पुरे प्रदेश के 11 के 11 सीट को जीता कर सभी भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनायेगे ताकि डबल इंजन कि सरकार चाहुमुखी विकास करेंगी l उन्होंने कहा कि जिस वर्ग को कांग्रेस ने सदैव वोट बैंक समझा उन्हे मोदी जी ने सम्मान दिया। श्री नाग ने मोदी सरकार को मजबूत बनाने के लिए कांकेर लोक सभा क्षेत्र के विजय के साथ साथ देश में अबकी बार 400 पार के नारा को भी बुलंद किया उन्होंने कार्यकर्ताओ को डोर टू डोर कैपन करने का निर्देश दिया। तदपश्चात् नरहरपुर से भोजराज नाग का काफिला शाम 5 बजे ग्राम रिसेवाडा, अमोडा, बगोड़ पहुंची इस दौरान बड़ी संख्या में गाँव के लोगो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुल माला से स्वागत किया । श्री नाग ने सकारात्मक प्रचार एवं मोदी जी के विकास कार्य, छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा 3 महीने में किए गए विकास कार्यों के आधार पर समर्थन मांगा। इस अवसर विधायक आशाराम नेताम, पूर्व विधायक सुमित्रा मारस्कोले,मीरा सलाम, मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती, धनेश कौशिक, लक्ष्मी नारायण साहू, संजय जूर्री, अखिलेन्द्र नेताम, नारायण सिन्हा, कमलेश साहू, आशा रावते, सुशीला सिन्हा, उमा सिन्हा, गोपाल कृष्ण साहू, निरंजन सिन्हा, तरुण निषाद, मदन मोहन शर्मा, शेख लियाक़त, गौकरण नाग, राजेश नाग, नितेश मगेंद्र, रामेश्वर साहू सहित समस्त भाजपा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे l
Tags
राजनीतिक