होम वोटिंग : 329 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं ने किया डाक मतपत्र से मतदान.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

 

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत कांकेर जिले के अनुपस्थित मतदाता श्रेणी में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं का डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग कार्य आज संपन्न हुआ। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री सुमित अग्रवाल ने बताया कि जिले में स्थिति तीनो विधानसभा क्षेत्रों में 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच डाक मतपत्र से होम वोटिंग की सुविधा दी गई थी।

उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में जिले के कुल 340 मतदाताओं में से 329 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानी इस श्रेणी में आने वाले 96.76 प्रतिशत मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए अपने घर पर मतदान किया। जिसमें 85 आयुवर्ग से अधिक के 212 और 329 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र 79-अंतागढ़ में कुल 25 मतदाताओं में से सभी ने मतदान किया, जिसमें 85 आयुवर्ग से अधिक 20 एवं 05 दिव्यांग मतदाता शामिल थे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 80-भानुप्रतापपुर में कुल 191 के लक्ष्य के विरूद्ध 184 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 85 आयुवर्ग से अधिक के 113 एवं 71 दिव्यांग मतदाता सम्मिलित थे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 81-कांकेर में कुल 124 में से 120 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से वोट डालकर मतदान किया, जिसमें 85 आयुवर्ग से अधिक के 79 एवं 41 दिव्यांग मतदाता शामिल रहे।

ज्ञात हो कि होम वोटिंग के लिए कांकेर जिले के विधानसभा क्षेत्र 79-अंतागढ़ में 05 दल, विधानसभा क्षेत्र-80 भानुप्रतापपुर में 10 दल एवं विधानसभा क्षेत्र 81-कांकेर में 07 दल इस प्रकार कुल 22 मतदान दलों का गठन किया गया था। 05 सदस्यीय मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिसकर्मी एवं वीडियोग्राफरों को शामिल किया गया था। सभी मतदान दलों ने अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं से मतदान कराने शहरी क्षेत्र सहित दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित पहुंचविहीन गांवों में भी दुर्गम रास्तों से गुजर कर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया। इस प्रकार तीन दिनों में 340 में से 329 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post