मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 1 अप्रैल सोमवर ओबीसी महासभा जिला कांकेर के जिला अध्यक्ष कोमल नेवला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की आजादी को इतने वर्ष हो गया ओबीसी ओ को 27 प्रतिशत आरक्षण व ओबीसीओ की जाति गत जनगणना के मुद्दे को भी पार्टी अपने घोषणा पत्र में नहीं ला रहे है यदि हमारे देश में ये दोनों समस्याये को दूर करते है तो, ओबीसी समाज चुनाव में उसी पार्टी का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि देश को आजादी हुए इतने वर्ष हो गया लेकिन आज तक ओबीसी समाज के साथ छलावा ही किया जा रहा है आज देश में कुत्ते ,बिल्ली , जानवरो की गिनती की जाती है लेकिन ओबीसी समाज की जनगणना कराने में कोई भी सरकार कतराते है तथा उनके पेट में दर्द होने लगता है,पूरे प्रदेश में पिछले 10 वर्षो से ओबीसी महासभा द्वारा सरकार को आंदोलन व ज्ञापन दे कर अपनी जायज मांगों को मनवाने का प्रयास कर रही है लेकिन कोई भी पार्टी का सरकार बन जाने के बाद इस ओर ध्यान देना भूल जाते है लेकिन अब ओबीसी समाज ने फैसला किया है की इस बार 2024 लोक सभा की चुनावी के घोषणा पत्र में जो भी पार्टी ओबीसी की जनगणना व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे को शामिल करेगा ओबीसी समाज उसी पार्टी को समर्थन देगा,अन्य राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में ओबीसी समाज को 52 से भी अधिक जनसंख्या होने के बाद भी 14 प्रतिशत से भी कम आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है , उन्होंने कहा कि आज ओबीसी समाज जाग चुका है , ओबीसी महा सभा द्वारा पूरे प्रदेश के गांव गांव में ओबीसी समाज द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ओबीसी समाज के साथ छलावा बर्दास्त नहीं किया जावेगा l
Tags
राजनीतिक