दिनेश साहू चारामा :- जवाहर नवोदय विद्यालय करप के लिए विकास खंड चारामा से इस सत्र में 23 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चयन हुआ हैं । प्रतिवर्ष की भांति यह शिक्षा सत्र विकास खंड चारामा के शिक्षा विभाग के लिए उपलब्धि भरा रहा है । राष्ट्रीय सह-साधन प्रावीण्य परीक्षा में चारामा विकास खंड से 103 छात्र छात्राओं ने सफलता अर्जित किये हैं । जिन्हें कक्षा नवमी से बारहवीं तक प्रतिमाह 1000 रूपये की छात्रवृत्ति मिलने का प्रावधान हैं ।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा और राष्ट्रीय सह-साधन प्रावीण्य परीक्षा की तैयारी खंड शिक्षाधिकारी के निर्देशन में संकुल प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों के मार्गदर्शन में सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा आयोजित कराया जाता है । जिसमे संकुल स्तर पर साप्ताहिक निःशुल्क कोचिंग भी दिया जाता रहा हैं । इसमें सभी पालकों का भी विशेष सहयोग रहता हैं तथा अब चारामा ब्लाक के पालकगण स्वयं आगे आकर अपने बच्चों की तैयारियों का आंकलन और अवलोकन करते हैं । जवाहर नवोदय विद्यालय करप के लिए ब्लाक चारामा के संकुल केंद्र चिनौरी से 06,संकुल केंद्र भर्रीटोला से 02,संकुल केंद्र आंवरी से 02,संकुल केंद्र कन्या चारामा से 02,संकुल केंद्र बडे़ गौरी से 02,संकुल केंद्र गोल कुम्हड़ा से 02,संकुल केंद्र भोथा से 01,संकुल केंद्र चंदेली से 01,संकुल केंद्र चावड़ी से 01,संकुल केंद्र चारभाठा से 01,संकुल केंद्र बालक चारामा से 01,संकुल केंद्र हाराडुला से 01 तथा संकुल केंद्र हल्बा से 01 बच्चे का चयन हुआ हैं ।
खंड शिक्षाधिकारी चारामा श्री केशव राम साहू,सहायक खंड शिक्षाधिकारी श्री मती भावना ठाकुर,प्रधान पाठक श्री जौहर ठाकुर,माध्यमिक शाला चिनौरी,खंड स्त्रोत समन्वयक चारामा श्री राम कमल सुकदेवे ने सभी संकुल के प्राचार्यों,समस्त संकुल समन्वयकों,प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों,शिक्षक शिक्षिकाओं और समस्त अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी चयनित बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।
Tags
सफलता