आगामी सत्र 2024-25 को "हमर संकुल FLN दक्ष संकुल घिवरा" के थीम पर शुभारंभ करने पूर्व तैयारी प्रारम्भ....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 

रोहित वर्मा खरोरा :-  दिनाँक 15. अप्रैल को अंतिम आकलन परिणाम घोषित करने के तुरन्त पश्चात ही दिनाँक 16.04.2024 को संकुल केंद्र घिवरा में सभी संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई जिसमें अकादमिक क्षेत्र को अधिक मजबूती प्रदान करने

और सत्र 2025-26 तक सभी 3 वर्ष से 9 वर्ष आयु तक के बच्चों के कक्षानुरूप दक्षता की अनिवार्यतः उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए आगामी सत्र के प्रारम्भ से ही पूरी सामर्थ्यता के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की पूर्व तैयारी प्रारम्भ की गई जिसमें "हमर संकुल FLN दक्ष संकुल घिवरा" के थीम पर कार्य करने पोस्टर जारी कर किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा श्री दीपक गुप्ता, संकुल समन्वयक कैलाश बघेल, संस्था प्रमुख श्रीमती हीरमणी चन्द्रवंशी, सुश्री वंदना शर्मा, श्रीमती मनीषा बंजारे, श्री भेषकुमार महिलांग,श्री केवलदास बंजारे, श्री चरित कुमार ध्रुव, श्री संतोष देवांगन, श्री गिरधर प्रसाद साहू, श्री प्रकाश खुंटे, श्री रमेश कुमार करेबिया उपस्थित रहे।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post