रोहित वर्मा खरोरा :- दिनाँक 15. अप्रैल को अंतिम आकलन परिणाम घोषित करने के तुरन्त पश्चात ही दिनाँक 16.04.2024 को संकुल केंद्र घिवरा में सभी संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई जिसमें अकादमिक क्षेत्र को अधिक मजबूती प्रदान करने
और सत्र 2025-26 तक सभी 3 वर्ष से 9 वर्ष आयु तक के बच्चों के कक्षानुरूप दक्षता की अनिवार्यतः उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए आगामी सत्र के प्रारम्भ से ही पूरी सामर्थ्यता के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की पूर्व तैयारी प्रारम्भ की गई जिसमें "हमर संकुल FLN दक्ष संकुल घिवरा" के थीम पर कार्य करने पोस्टर जारी कर किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा श्री दीपक गुप्ता, संकुल समन्वयक कैलाश बघेल, संस्था प्रमुख श्रीमती हीरमणी चन्द्रवंशी, सुश्री वंदना शर्मा, श्रीमती मनीषा बंजारे, श्री भेषकुमार महिलांग,श्री केवलदास बंजारे, श्री चरित कुमार ध्रुव, श्री संतोष देवांगन, श्री गिरधर प्रसाद साहू, श्री प्रकाश खुंटे, श्री रमेश कुमार करेबिया उपस्थित रहे।
और सत्र 2025-26 तक सभी 3 वर्ष से 9 वर्ष आयु तक के बच्चों के कक्षानुरूप दक्षता की अनिवार्यतः उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए आगामी सत्र के प्रारम्भ से ही पूरी सामर्थ्यता के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की पूर्व तैयारी प्रारम्भ की गई जिसमें "हमर संकुल FLN दक्ष संकुल घिवरा" के थीम पर कार्य करने पोस्टर जारी कर किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा श्री दीपक गुप्ता, संकुल समन्वयक कैलाश बघेल, संस्था प्रमुख श्रीमती हीरमणी चन्द्रवंशी, सुश्री वंदना शर्मा, श्रीमती मनीषा बंजारे, श्री भेषकुमार महिलांग,श्री केवलदास बंजारे, श्री चरित कुमार ध्रुव, श्री संतोष देवांगन, श्री गिरधर प्रसाद साहू, श्री प्रकाश खुंटे, श्री रमेश कुमार करेबिया उपस्थित रहे।
Tags
शैक्षणिक