मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- गुड लक फिल्म्स के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज की तारीख घोषित कर दी गई है। 20 सितंबर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में फ़िल्म देख सकते हैं। फिल्म की शूटिंग कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के गांव सुरही, बादल, भन्सुली, कुरालठेमली, नरहरपुर में गई है। फिल्म के मुख्य किरदार में यू ट्यूब में फूफू के किरदार से फेमस अनिल सिन्हा नजर आयेंगे। फिल्म में नायिका का किरदार ओड़िशा की सुमन पटनायक निभाएंगी।।
फ़िल्म में अनिल सिन्हा की माता जी श्रीमती फागेश्वरी सिन्हा इस फ़िल्म में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते नज़र आयेंगी। पूरे छत्तीसगढ़ के कलार समाज के लिए यह गौरव की बात है कि पहली बार कोई छत्तीसगढ़ फ़िल्म में मुख्य किरदार में समाज के अनिल सिन्हा नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा ने बताया कि फिल्म में सीरियस किरदार के अलावा कामेडी का भी भरपूर रोमांच दर्शकों को मिलेगा। फिल्म के लीड किरदार अनिल सिन्हा ने बताया कि उनकी पहचान कॉमेडी कलाकार के रूप में रहीं हैं लेकिन इस बार दर्शकों को वो अपने नए रूप से परिचित करवाएंगे। आने वाले 20 सितम्बर 2024 को फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं।
एक सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म
फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, फिल्म में नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है जो कि चुनाव से संबंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को दिखाती है, फिल्म के निर्माता सौरभ बरडिया है और डायरेक्टर सन्नी सिन्हा है जो कि कांकेर के ही रहने वाले है।
Tags
कला जगत