RKK दुर्गूकोंदल :- केंद्र सरकार नल-जल योजना से मुफ्त में पानी सप्लाई की दावा करती है, लेकिन ग्राम डांगरा में नल-जल योजना के तहत घरों में पानी सप्लाई 2साल बाद भी शुरू नहीं हुई है। गांव में पाइप लाइन विस्तार और पानी टंकी निर्माण कार्य दो वर्ष पहले पूर्ण हो चुकी है। लेकिन अबतक ग्राम पंचायत भंडारडिगी को हेंडओव्हर नहीं किया है। जिससे ग्राम डांगरा के निवासियों को नल-जल योजना से पानी नहीं मिल रही है। इस कारण केंद्र सरकार की नल-जल योजना फ्लाप साबित हो रही है। ग्रामीण ठेकेदार और पीएचई विभाग से संपर्क करते हैं , लेकिन पानी सप्लाई कब प्रारंभ होगी। संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत भंडारडिगी के सरपंच धनेश नरेटी ने बताया ग्राम डांगरा में नल-जल योजना से लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिल रही है। दो साल पहले पाईप लाईन विस्तार और पानी निर्माण कार्य पूरा हुआ है। लेकिन ठेकेदार पाईप लाईन विस्तार और टंकी को पंचायत को हैंडओवर नहीं रहा है। इससे लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिल रही है। सरपंच ने बताया कि ठेकेदार और पीएचई विभाग से नल-जल योजना से पानी सप्लाई की बात कहने पर संतुष्टजनक जवाब नहीं देते हैं। इन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लाखों रूपये खर्च कर पाईप लाईन विस्तार और टंकी निर्माण कार्य करवाई है। इसलिए कि लोगों स्वच्छ पेयजल मिले। लेकिन ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण कार्य पूरा होने की दो वर्ष बाद भी पेयजल सप्लाई प्रारंभ नहीं हुई है। जो केंद्र सरकार की नल-जल योजना को धरातल पर फ्लाप कर रही है। सरपंच ने बताया कि पानी सप्लाई चालू चालू नहीं हुई है, और बिजली बिल भेजी जा रही है। इधर पानी सप्लाई नहीं मिलने ग्राम डांगरा के ग्रामीण महिला पुरूष आक्रोशित हैं।
Tags
अनदेखी