विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर- भारतरत्न, डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती ,डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति (एस. टी.,एस. सी., ओ. बी. सी. और माइनॉरिटी) जिला कांकेर के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व समाज के सभी प्रबुद्ध जनो ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया, त्रिशरण, एवं पंचशील ग्रहण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के समिति के आह्वान पर सर्व समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ अम्बेडकर जयंती मनाई जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में चारामा, जेपरा,हाराडुला,अरौद,शाहवाडा,, भैसकटा,साल्हेटोला, मरकाटोला,कन्हनपूरी,भैसमुंडी, सारवंडी,समेत कई ग्रामों में अम्बेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रमाशंकर दर्रों,उपाध्यक्ष तरेंद्र भंडारी,
नरेश बिछिया महासचिव महेंद्र यादव, रोमनाथ जैन, राजेश भास्कर, सचिव योगेंद्र कुमार रामटेके सहसचिव पप्पू मरकाम ,कोषाध्यक्ष नरोत्तम पटेल,संरक्षक सुमेर सिंग नाग, अमृत लाल मौर्य, सलाहकार प्रदीप कुलदीप, हेमलाल नाग, हृदय शोरी,बाबूलाल मेश्राम, मंगल सिंग यादव, राजू यादव, शिवचरण यादव ,कमलेश्वरी दुर्गे, मंजू बागड़े, लक्ष्मीचंद्र रामटेके लछ्मी मेश्राम एवं सर्व समाज के सम्माननीय जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सर्व समाज के सभी प्रबुद्ध जनो ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया, त्रिशरण, एवं पंचशील ग्रहण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के समिति के आह्वान पर सर्व समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ अम्बेडकर जयंती मनाई जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में चारामा, जेपरा,हाराडुला,अरौद,शाहवाडा,, भैसकटा,साल्हेटोला, मरकाटोला,कन्हनपूरी,भैसमुंडी, सारवंडी,समेत कई ग्रामों में अम्बेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रमाशंकर दर्रों,उपाध्यक्ष तरेंद्र भंडारी,
नरेश बिछिया महासचिव महेंद्र यादव, रोमनाथ जैन, राजेश भास्कर, सचिव योगेंद्र कुमार रामटेके सहसचिव पप्पू मरकाम ,कोषाध्यक्ष नरोत्तम पटेल,संरक्षक सुमेर सिंग नाग, अमृत लाल मौर्य, सलाहकार प्रदीप कुलदीप, हेमलाल नाग, हृदय शोरी,बाबूलाल मेश्राम, मंगल सिंग यादव, राजू यादव, शिवचरण यादव ,कमलेश्वरी दुर्गे, मंजू बागड़े, लक्ष्मीचंद्र रामटेके लछ्मी मेश्राम एवं सर्व समाज के सम्माननीय जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।