मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोड़ा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत कृषि और ऑटोमोबाईल दो ट्रेड संचालित है इस तारतम्य में कृषि ट्रेड (संकाय) के शिक्षिका श्रीमती इंद्राणी वर्मा ने कक्षा 11 वी. और 12 वी. के छात्रो को 10 दिवस का इंटर्नशिप कार्यक्रम आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमोड़ा में संपन्न किया ।
6 वर्षों से चलित कृषि ट्रेड और ऑटोमोबाइल ट्रेड के सभी छात्रो को नवीन तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है , एवं समय - समय पर सैक्षणिक गतिविधिया एवं अन्य कृषि तथा मशीन आदि क्रियाकलाप छात्रो को कराया जाता है इस वर्ष कृषि और ऑटोमोबाइल ट्रेड के 11 वी और 12वी के सभी छात्रो को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम कुमार देहारी , उपसरपंच अमोड़ा, श्रीमती पी.पचबिये प्राचार्य अमोड़ा की अध्यक्षता में विशेष अतिथि श्री एस.एस. भदोरिया प्रधानाध्यापक अमोड़ा, वरिष्ठ व्याख्याता श्री एन. के. सोनी , श्री रामवतार शर्मा,श्री विजय शोरी,श्री विनायक शंकर चतुर्वेदी एवं संस्था के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे , सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने छात्रो को प्रेरणा उद्बोधन किया ।
Tags
शैक्षणिक