RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- भारत में इस महीने लोकसभा चुनाव होने हैं।चुनाव आयोग ने इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली है। पॉलिटिकल पार्टीज भी अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई है।देश का हर नागरिक इस त्योहार में शामिल हो, इसके लिए रंगोली, पोस्टर, जागरूकता रैली, मतदाता शपथ जैसे कई तरह के अवेयरनेस कैंप चलाए जा रहे हैं।अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही पार्टी को सत्ता में लाने की जिम्मेदारी आखिरकार हमारी ही है। देश का हर शख्स वोट डाल पाए, इसके लिए कुछ अहम कदम चुनाव आयोग ने भी उठाए हैं।देश के वैसे वोटर्स, जो वोट डालने सेंटर पर नहीं जा सकते, उनके लिए खासतौर पर कदम उठाए गए हैं।ऐसे लोग जो काफी बूढ़े हो गए हैं या वो जो दिव्यांग हैं, जो चल-फिर नहीं सकते, ये कदम उनके लिए है। चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों को डाक मतपत्र के जरिये घर से बैठकर ही वोट देने की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा उठाते हुए कई जिम्मेदार वोटर्स अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र कांकेर के अंतर्गत विधानसभा भानुप्रतापपुर के राउरवाही दो महेन्द्रपुर निवासी 101 वर्षीय खोंजी बाई नरेटी के द्वारा मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था के तहत लोकतंत्र के महापर्व में अपना बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग की। रविवार मतदान दल 10 जब ग्राम में पहुंचे तो सभी का ध्यान खोंजी बाई नरेटी के लोकतंत्र में सहभागिता की चर्चा होने लगी व 101 वर्ष की उम्र में निष्पक्ष मतदान कर लोकतंत्र प्रति भागीदारी निभाई। इस दौरान अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए संदेश दिया।एक सौ एक साल की इस बुजुर्ग मतदाता का चेहरा वोट डालते ही ख़ुशी से खिल उठा। अपने नाख़ून पर लगी नीली स्याही दिखाते हुए खोंजी बाई ने लोगों को अवेयर किया उन्होंने बताया कि पहले वो खुद सेंटर पर वोट डालने जाती थी।लेकिन अब उम्र की वजह से वो चल-फिर नहीं पाती।ऐसे में मतदान केंद्र जाना मुश्किल था।लेकिन घर पर बैठकर ही इस साल उन्होंने वोट दे दिया है।खुन्जी बाई ने घर से बैठकर वोट देने की इस प्रक्रिया की तारीफ की।साथ ही चुनाव आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी, सुपरवाइजर संजय वस्त्रकार, बीएलओ राकेश गावड़े को शुक्रिया कहा।सुपरवाइजर व मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में ऐसी कई टीम बनाई गई है, जो लोगों के घर तक जाकर उनके मतदान के हक़ का इस्तेमाल करवा रहे है। ये लोग उन लोगों के पास जाते हैं, जो वोट डालने मतदान केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं है। इसमें बुजुर्ग और दिव्यांग शामिल हैं।इस प्रक्रिया के तहत लोग घर से ही मतदान कर पा रहे हैं।
डाक मत पत्र के माध्यम से 101 वर्षीय महेंद्रपुर निवासी खोजीबाई नरेटी के द्वारा मतदान किया गया.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0