मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए मतदान केंद्र तक न आना पड़े, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदाताओं को उनकी स्वेच्छानुसार घर से मतदान करने (होम वोटिंग) की सुविधा दी गई है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत किशनपुरी के आश्रित ग्राम लिलवापहर पोलिंग बूथ से 100 वर्षीय गिरवर नेवला ने होम मतदान किया। लोक सभा क्षेत्र कांकेर अंतर्गत ग्राम लिलवापहर ब्लॉक नरहरपुर के गिरवर नेवला 100 वर्ष ने होम मतदान में भाग ले कर मतदान किया, बता दे की गिरवर नेवला पिछले 2 चुनावों से होम मतदान के माध्यम से अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं,व ग्राम लिलवापहर पोलिंग बूथ से अकेले 100 उम्र से मतदाता के रूप में अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं,तथा मतदान के प्रति जागरूक मतदाता हैं।