RKK दुर्गूकोंदल :- सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक संरक्षक सुकलाल नाग ने कहा कि जब से किसान समृध्दि योजना के तहत धान की अंतर राशि सरकार किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है, तब से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल की एटीएम बंद पड़ी है। बैंक में 20से 30हजार रूपये किसानों को राशि दी जाती है। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री नाग ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल के बंद पड़े एटीएम को सुधार कराया जाये और एटीएम में पर्याप्त पैसा डाला जाये, ताकि बैंक में किसानों को परेशानी ना हो। किसानों को एटीएम पकड़ा कर एटीएम मशीन को ही बंद कर देना गलत है। खातेदार बैंक पहुंचते हैं, जितनी जरूरत किसानों को है किसानों की आवश्यकता अनुसार राशि आहरण करने दी जाये। किसान पासबुक और एटीएम पहुंचते हैं मायूस होकर घर लौटते हैं। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री नाग ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल में हमेशा करेंसी की कमी होती है, सुबह 11बजे जो किसान निकासी पर्ची जमा करते हैं, उन्हे 12से1बजे के बीच खाते से राशि मिल जाती है। लेकिन जो किसान 1से 2बजे के बीच राशि आहरण करने बैंक पहुंचकर खाते से राशि निकालने जमा पर्ची भरने के बाद शाम 6से 7बजे तक बैंक के सामने खड़े कर देते हैं। दोपहर पहुंचे किसानों के बैंक में पैसा नहीं होने से 6से 7बजे शाम तक इंतजार कराते हैं। शासन प्रशासन और जिला केन्द्रीय बैंक प्रबंधक दुर्गूकोंदल से मांग है, कि बैंक में किसानों की आहरण क्षमता के आधार पर राशि व्यवस्था प्रतिदिन किया जाये ताकि शाम तक किसानों को अपने कमाई की राशि आहरण करना भटकना ना पड़े।
Tags
अनदेखी