दिनेश साहू चारामा :- सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा के द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। इस अद्भुत आयोजन में महिलाओं को समाज में अपनी महत्ता को स्थापित करने का मौका मिला। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने अपने अनुभवों और दृष्टिकोणों को साझा किया। साथ ही संस्था ने आधुनिकता, समर्थन और एकता के महत्व को भी उजागर किया। कार्यक्रम की शुरुवात महात्मा गाँधी की फोटो की पूजा अर्चना कर की गयी और अतिथियो का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर सहभागी संस्था से जुड़े हुए 100 किसानो के सफलता की कहानी के पुस्तक का विमोचन भी किया गया । साथ ही 8 लखपति दीदीयों जिनमे बिंदा बाई,रमुला कांगे,संतोषी कांगे, चमेली निषाद,अजमो बाई, सोना पटेल, महेश्वरी ध्रूव, गंगोत्री गोटी सहित छबिला बाई का सम्मान किया गया । ताकि अन्य महिलाएं भी प्रेरित होकर आगे बढ सके । साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया । जिससे महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो । दोपहर को भोजन उपरांत सुवा और लोकगीतो के साथ एकजुटता का संदेश देते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया ।
इस कार्यक्रम के अतिथि नाबार्ड डीडीएम श्री विन्सेंट लकरा, बिहान डीपीएम ममता प्रसाद, जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओ को एक जुट होकर काम करने और उन्नति करने की बात कही गई ।
कार्यक्रम मे एक्सिस बैंक फाउंडेशन से अमृता हल्दीपुर, बीआरएलएफ से अरविंद जी, प्रदान से कुंतल जी, लालातेंदु गिरी जी, सहभागी संस्था के अध्यक्ष बसंत यादव,सचिव कलावती कश्यप,मनरेगा विभाग से कुसुमलता गजेंद्र, प्रीति ठाकुर, मोनिका साहू, ऋतु नाग एवं तकनीकी सहायक, बिहान शाखा से बीपीएम शोरी सर, अनिल सिन्हा, रश्मी गावड़े, पी आर पी चंद्रिका साहू,सावित्री जैन, आई एफ सी क्लस्टर की कृषि सीआरपी अनिता सिन्हा, बिहान के विभिन्न केडर समेत विभिन्न ग्राम से सक्रिय महिलाएं कृषि सखी पशु सखी,एएनएम पूर्णावती कांगे, सहभागी समाज सेवी संस्था से गरिमा कश्यप, जितेंद्र साहू, लोकमान्य साहू,उमाकान्त देवांगन, रिजाइना साहू, लोकनाथ साहू, सचिन राजपुत, लक्ष्मी सहारे, रोहन सिन्हा, अनिता समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को समझने का एक महत्वपूर्ण कदम है ।
Tags
दिवस