पवन बघेल तिल्दा-नेवरा :- नवपदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी के चार्ज लेते ही तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के नागरिकों में विकास के नाम पर एक आशा की झलक देखी जा रही है ,चुंकि कहा जा रहा है कि तिल्दा-नेवरा नगरपालिका में नवपदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर पूर्व में भले ही सीमित समय के लिए तिल्दा-नेवरा क्षेत्र की कमान सभांला था ,उस दरमियान तिल्दा-नेवरा नगर के लोगों में विकास के धारा को लेकर काफी संतुष्टि देखा गया । लेकिन चंद समय अपनी दायित्व का निर्वहन करने के पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर का स्थानांतरण हो गया, जिसके चलते नगरवासियों में काफी मायूसी देखी गई ।अब मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर के तिल्दा-नेवरा नगरपालिका में पुनः पदस्थापना से नगरवासियों में एक आशा की किरण जगी है । बताया जा रहा है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर तात्कालिक कार्यकाल के दौरान तिल्दा-नेवरा के विकास कार्य को गति देने का अथक प्रयास किया था, वहीं हितग्राहियों से संबंधित बुनियादी सुविधाओं पर भी गंभीरता बरती गई जिसे क्षेत्र की जनता में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर के कर्तव्य परायणता को लेकर एक विश्वास का जमीन तैयार हुआ लेकिन कुछ कारणवश तात्कालिक मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर का एकाएक स्थानांतरण होने से नगर की जनता काफी हद तक मायुस हुए । लेकिन पुनः पदस्थापना की जानकारी नगर में फैलने से नगरवासियों में विकास को लेकर भरोसा जागा है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर के पदस्थापना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भेंट कर स्वागत किया है । इस दौरान प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते पर पैसा नहीं डलने से हो रही विभिन्न समस्याओ से अधिकारी को अवगत कराया जहां पर अधिकारी ने अतिशीघ्र हितग्राहियों के खाते में किश्त डलवाने को लेकर आश्वस्त किया है।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु, मंडल महामंत्री सौरभ जैन, महामंत्री मनोज निषाद मंडल उपाध्यक्ष प्रेम कोशले- मंडल मंत्री शेखर यदु , डाक्टर खुमान वर्मा, पार्षद लक्ष्मीनारायण वर्मा सहित नगरवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर का नगरपालिका कार्यालय में स्वागत किया है ।
Tags
खबरें