RKK दुर्गुकोंदल :- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत हाई स्कूल आमागढ़ के विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण स्थानीय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से मुलाकात किये। हाई स्कूल आमागढ़ का उन्नयन सत्र 2011 से हुआ है परंतु आज पर्यंत शाला में मूलभूत सुविधा का अभाव है ।जहां ना तो पानी की व्यवस्था है, ना बच्चों के लिए शौचालय न स्कूल सफाई कर्मी ,ना चारदीवारी। यहां तक की भवन की स्थिति ठीक नहीं है ।भवन बांस (फैब्रिक्स) से बना हुआ है ,जहां दीवारों पर दीमक लगने से जगह-जगह छेद हो गया है,जहां से सर्प, बिच्छू , कीड़े-मकोड़े घुस जाते हैं। बच्चे कक्षा में बैठने से डरते रहते हैं। जिससे उनका ध्यान पढ़ाई से बार-बार हटता है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार इन सभी समस्याओं से जिला प्रशासन को जन दर्शन के माध्यम से अवगत कराया गया ,किंतु किसी भी समस्या का समाधान आज पर्यंत नहीं हुआ है ।इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर पुनः ग्रामीण श्री पुखराज उसके, कार्तिक राम तारम ,संजय उइके एवं गजेश निषाद ने क्षेत्रीय विधायक माननीय श्रीमती सावित्री मंडावी से मुलाकात की है। इन्हीं समस्याओं को लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में भी ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है। जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी मुलाकात की गई है
इस बार ग्रामीणों को आशा है कि स्कूल की यह सारी समस्याएं अतिशीघ्र दूर हो जाएगी।
Tags
अनदेखी