दिनेश साहू चारामा :- आगामी लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर जिला सहित स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रही है । चुनाव के दौरान क्षेत्र में सभी जगह शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्धेश्य से प्रशासन द्वारा पुरी तैयारी की जा रही है । लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर चेक पोस्ट बनाकर पुलिस की निगरानी शुरु कर दी गई है । सड़क पर लगे चेक पोस्ट से होकर गुजरने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहनों की पुलिस के द्वारा कड़ाई से जांच पड़ताल करते हुए विडियो एवं फोटो शूट की जा रही है । और उन वाहनों के पंजीयन नंबर रजिस्टर करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान सतर्क रहने की समझाईश भी दी जा रही है ताकि सभी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके ।
लोकसभा चुनाव में अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर,चारामा में भी चेक पोस्ट लगाकर प्रशासन कर रही है वाहनों की सघनता से जाँच......छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0