मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- पुलिस थाना अंतर्गत दुधावा चौंकी में होली पर्व को देखते हुए शुक्रवार को चौंकी प्रभारी योगेन्द्र कुमार वर्मा, छत्रपाल साहू सहायक उपनिरीक्षक द्वारा चौंकी अन्तर्गत आने वाले जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुखों, सरपंच, पंच, पत्रकार, एवं कोटवार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। होली पर्व को शांति व सौहार्द पूर्वक से मनाने का निर्णय लिया गया।
अंचल में किसी भी प्रकार कि घटनाएं घटित न हो। हुड़दंगियों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया। शराबियों पर भी ध्यान देने को कहा गया है। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू हैं देर रात तक लोग चौंक चौराहे पर अधिक समय तक खड़े न हो। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सुरक्षित स्थानों में जाकर लोगों से मुलाकात करने को कहा गया। अंचल में किसी भी प्रकार कि घटनाएं घटित हो तो तत्काल चौंकी दुधावा को सुचित करें। इस मौके पर दुधावा अंचल के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, सचिव, कोटवार, पत्रकार एवं ग्राम पटेल ग्राम प्रमुख उपस्थित रहे।
Tags
पुलिस प्रशासन