ओलावृष्टि व तूफान के साथ हुई तेज बारिश, बिजली खम्भा और झाड़ गिरे, हुई भारी नुकसान.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 19 मार्च मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि व तूफान से नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के कई गांवों में फसलें तबाह हो गई है। वही आज नरहरपुर का साप्ताहिक बाजार होने से व्यापरीओ को भारी नुकसान उठाना पड़ा l 19 मार्च को शाम 5 बजेअचानक तेज हवाओं व औलावृष्टि के साथ बारिश हुई तेज हवाओं के साथ पेड़ धाराशायी हो गए। बिजली के खंभे भी टूट कर गिर गए।नरहरपुर क्षेत्र के किसानों को अब रबी सीजन में ओलावृष्टि की मार झेलना पड़ रही है।
मंगलवार को शाम पांच बजे हल्की बारिश की सम्भावना थी और ओलावृष्टि की संभावना ही थी इधर नरहरपुर क्षेत्र मे भी बारिश की संभावना बताई जा रही है। आसमान में बादल छाए रहे। आंधी-तूफान के बीच हुई बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। आंधी, तूफान व ओलावृष्टि से कई गांवों में फसलों को नुकसान पहुचने की सम्भावना जताई जा रही है । फसले आढ़ी हो गई है।तेज हवाओं से बिजली पोल गिरे है। बिजली के तारों पर पेड़ों पर गिर गए। विद्युत लाइन अस्त व्यस्त हो गई है जिसके चलते नगर मे बिजली गोल है। किसान आम, महुआ फसल के ऊपर आस लगाए बैठे थे लेकिन प्रकृति ने ओले वर्षा कर किसानों की आर्थिक स्थिति को और भी कमजोर कर दी। इस प्रकार किसानों पर प्रकृति की दोहरी मार पड़ा तेज हवाओं के कारण पेड़ धाराशाही हो गये जिससे
 बिजली गुल रहने से रात मे बिजली आने की संभावना नहीं है । आसमान में बादल छाए रहे। आंधी-तूफान के बीच हुई बारिश के साथ गिरे तेज हवाओं से बिजली पोल गिरे है। विद्युत विभाग द्वारा लाइन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post