कॉलेज स्टूडेंट्स को कराया इंडस्ट्री विजिट, दवाई के बनने की प्रक्रिया को समझे बच्चे.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा :- कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी रायपुर, जो कि विधानसभा के निकट टेकारी ग्राम में संचालित किया जा रहा है, जो कि संस्था में प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रति एक उच्च सोच और भविष्य को देखते हुए हमेशा अनेक प्रकार की सांकृतिक कार्यक्रम और विज्ञान तकनीकी संबंधित क्रियाकलाप आयोजित करते रहा है। इसी दौरान इस वर्ष भी संस्था में प्रवेशित बी फार्मेसी 6 सेमेस्टर के विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में उपस्थित अल्ट्रा ड्रग प्राइवेट लिमिटेड फार्मास्यूटिकल कंपनी में विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया।
कंपनी में प्रमुख रूप से क्रीम एवं सिरप का प्रोडक्शन किया जाता है, जिसमें सभी प्रकार के नियम एवं ब्रांचेस को अलग-अलग ग्रुप में बाट कर उसके बारे में सभी बातों का उल्लेख किया गया। इसमें प्रमुखता प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों को बहुत बारीकी से समझाया गया, जिससे विद्यार्थियों को फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल कंपनी हिस्से को समझने में सहायता मिल सके, और अपने भविष्य में सही दिशा की ओर अग्रसर हो सके।
इसी दौरान विद्यार्थियों के इस सफर को और रोमांचित बनाने के लिए विद्यार्थियों को और अलग-अलग पर्यटन जगह में ले जाया गया था, जिसमें दिल्ली के इंडिया गेट, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, एवं अमृतसर जैसे जगह से रूबरू कराया गया।
 इस पूरे सफर में विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र सराफ के मार्गदर्शन में शिक्षकगण भी इस सफर में साथ रहे, जिसमें प्रमुख रूप से कॉलेज के एचओडी डॉ आशीष मजूमदार, अलका बघेल, मनोज वर्मा, मुकेश साहू, प्रियंका विश्वकर्मा, एवं  देववती पुरी मौजूद रहे थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post