विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए जिला कार्यालय के निर्वाचन शाखा में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
नियंत्रण कक्ष में अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिले का कोई भी नागरिक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07868-241019 में संपर्क कर निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार मतदाता संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम, इपिक कार्ड, मतदान केन्द्र सहित अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।