दिनेश साहू चारामा :- शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चारामा अंचल के सभी शिवालयों में सुबह के 4 बजे से ही शिवभक्तों की भींड़ देखने को मिली । इस पर्व को लेकर लोग एक दिन पहले से ही बेहद उत्साहित नजर आए । और अगले दिन की पुजा-पाठ के लिए तैयारियों में जुटे रहे । महाशिवरात्रि पर पूजन सामग्री मिलने वाली सभी दुकानों में भी अच्छी खासी खरीदारी की गई । श्रद्धालूओं के द्वारा सुबह से ही स्नान ध्यान कर शिव मंदिरों में विधिवत पूजा-पाठ व आरती की गई और शिव जी के पसंद के अनुसार फल फूल व प्रसाद चढ़ाए गए ।महाशिवरात्रि को हिंदू धर्म के अनुसार बहुत ही पावन दिन माना गया है । हिंदू शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि इस दिन भक्तों के द्वारा सच्चे मन से शिवलिंग के ऊपर जल व दूध से अभिषेक कर धतूरे का फूल चढ़ाने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ।वहीं घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है । इस पर्व के अवसर पर नगर के ब्लॉक कॉलोनी, भाटापारा, सदर बाजार, सरार पारा सहित सभी शिव मंदिरों में भक्तों के द्वारा दिनभर महाप्रसादी वितरण करने के लिए भंडारे का आयोजन किया गया ।
Tags
पर्व/त्यौहार