मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 28मार्च गुरुवार को विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरनपुर के आश्रित ग्राम करियापहार के किसान व ग्रामीणजन अपने गांव के विभिन्न समस्याओ को लेकर तहसील कार्यालय नरहरपुर पहुँचे जहाँ तहसीलदार को कांकेर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपे! वही किसान मनोहर सिन्हा, यसदीप सिन्हा, राधेश्याम शोरी, कुमेश कोमरा, उदय जैन, भावसिंह नेताम ने कहा कि ग्राम करियापहार मे कई मूलभूत समस्याओ से जूझ रहा है, न तो गाँव में बिजली सही आता है, न तो वोल्टेज सही है,जिसके करण पेय जल के साथ साथ हम किसानो के फसल में संकट आन पड़ा है धान की फसल मरने की स्थिति पर है,
उन्होंने कहा कि गाँव मोबाईल समस्याओ से भी जूझ रहा है गाँव में एक मात्र जिओ कम्पनी का टॉवर खड़ा जो गाँव का शोभा बढ़ा रहा है वहाँ सौर ऊर्जा, जनरेटर सुविधा होने के बाद भी आये दिन नेटवर्क नहीं रहता जिसके कारण गांव सम्पर्क सुविधा से वंचित है l उन्होंने कहा कि गाँव में निस्तारी के समस्या से निजात के लिए शासन के द्वारा दो तालाब व एक स्टाप डेम का निर्माण कराया गया है परन्तु उक्त तालाबो व स्टाप डेम पानी नहीं है जहाँ लोग व मवेशीओ का निस्तारी हो सके l
गाँव वासी व किसानो ने तत्काल शासन प्रशासन से ग्राम करियापहर की मूलभूत समस्याओ को दूर करने ज्ञापन पत्र में माध्यम से कहा l इस अवसर पर किसान लक्ष्मण शुक्ला, मनोहर सिन्हा, सम्पत यादव, कार्तिक नेताम, रविन्द्र यादव, कामेश्वर सिन्हा, रामनाथ निषाद,डिकेश सिन्हा, भक्त प्रहलाद मंडावी, लक्ष्मी नाथ, कीर्तन वट्टी, लक्ष्मी नारायण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे l
Tags
अनदेखी/लापरवाही