मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - विकास खंड के अंतर्गत दुधावा क्षेत्र के ग्राम मालगांव से अभनपुर मार्ग पर महानदी में किसानों के जमीन को अधिग्रहण कर सेतु निर्माण कराया गया लेकिन अभी तक किसानों को जमीन की मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है । 4-5 वर्ष होने जा रहा है, आज तक किसी भी किसानों को जमीन का मुआवजा राशि नहीं मिली है, सेतु निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
राशि प्रदाय हेतु जिला कलेक्टर को भी लिखित आवेदन पत्र सौंपे गए, इसके बावजूद भी मुआवजा आज तक राशि नहीं मिली। जिसके कारण भूमि अधिग्रहणनित किसान आक्रोशित हो गए हैं, राशि नहीं मिलने के स्थिति में आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वही किसानों में चमन सिंह वट्टी,राजा राम वट्टी, मया राम ठाकुर, लाल सिंह ठाकुर, विष्णु राम, पंचम,रवि नेताम, घसिया राम ने कहा कि जहाँ उक्त मार्ग पर सेतु निर्माण कराया गया हम किसानो की जमीन को पांच वर्ष पूर्व अधिग्रहण कर किया गया जिसकी मुवायजा की राशि हम किसानो को नहीं किया गया है वही किसानो ने कहा कि यदि भूमि अधिग्रहण कि राशि हमें नहीं दिया जाता है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी l
Tags
किसान परेशान