पैराडाइज स्कूल के छात्रों ने बनाये साइंस प्रोजेक्ट एवं माॅडल साइंस डे पर बनाये सैकड़ो माॅडल एवं प्रोजेक्ट लगाई प्रदर्शनी ......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड रिपोर्टर कांकेर:-  पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी. बी. एस. सी. स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के साइंस के माॅडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर उस माॅडल की कार्य विधि एवं उपयोगिता के बारें में विस्तार सेे वर्णन कर साइंस दिवस के अवसर पर अपना वार्षिक माॅडल एवं प्रोजेक्ट जमा किया। साइंस दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के छात्रों ने माॅडल एवं प्रोजेक्ट को प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राओं के लिये प्रदर्शनी लगाकर उनके बारे में विस्तार से बताया और विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
मिडिल कक्षाओं से साइंस प्रोजेक्ट एवं माॅडल में प्रमुख रूप मुकुंद साहू द्वारा पेरीस्कोप, झरना साहू द्वारा प्लांट सेल एवं एनिमल सेल के बारे में, पूर्वाश ठाकुर डाइजेस्टिव सिस्टम, आसमा खान सेटेलाइट सिस्टम, अर्पिता सिंह लेयर्स ऑफ एटमाॅस्फियर, पूर्वाशी द्वारा प्लांट सेक्टर, प्रेरणा द्वारा फोटो सिंथेसिस, बुसरा बानो द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट, अंशिका द्वारा बैलेंस डाइट, गौरव, परिधि सोनी, वाॅल्केनोे, राशि द्वारा स्किन मोड आदि आकर्षण एवं स्वचालित माॅडल बनाये गये जिससे स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने विज्ञान विषय के प्रति रूचि एवं व्यवहारिक जीवन में इसके उपयोग को भी समझ पाये। इसके अलावा प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी कक्षाओं के छात्रों द्वारा विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञानवर्धक सैकड़ो माॅडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर अपने व्यवहारिक कार्य अनुभव का परिचय दिया।
विभिन्न प्रकार से साइंस माॅडल एवं प्रोजेक्ट बनवाने में शिक्षक रिया सोनी एवं दीप्ति सोनी का विशेष योगदान रहा। हजारों की संख्या में सभी कक्षाओं के छात्रों के द्वारा पैराडाइज स्कूल में वार्षिक माॅडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शन कराने मेें प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक उप प्राचार्य हरि गोलुगिरि एवं एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अरबिंद माहतो, दीपांजली गोगोई, स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, मेघा सेवा, शबाना परवीन, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, इतिश्री गोलुगिरी, सुचिस्मिता खान, जीतू दास माण्डले, भारती सेठिया, प्रतीक सिंह ठाकुर, अनिल कुमार ढाके, प्रीतिलता सोरी, सरिता मिश्रा, अवतार सिंह, शिखा मेहरा, टाकेश्वर साहू, संगीता भारती, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, ज्योति सलाम, अपूर्वा ठाकुर, शांतिलीना नेताम, तुलसी निषाद, शशिकांत देशमुख, लक्ष्मीनारायण, नामदेव, रूमा मजूमदार आदि शिक्षकों का विशेष मार्गदर्शन रहा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post