मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - दुधावा के अलावा सभी क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में हर दस मिनट में बिजली बंद होती है तथा आधे घंटे के बाद ही बहाल हो पाती है। दिनभर में कम से कम 20 से 25 बार लाइट बंद होती है। रात में भी आये दिन लो वोल्टेज व बिजली गुल हो जाती है जिसके कारण मच्छर से लोग परेशान है ।गर्मी के दिनों विधुत व्यवस्था को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता त्रस्त है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है एक दिन में पंद्रह से बीस बार तो कभी पूरा दिन बिजली गुल होना आम बात हो गई है। रात के वक्त भी वोल्टेज की समस्या तो कभी आधी रात को बिजली गुल होना सामान्य बात हो गई है।
लो वोल्टेज के कारण ये सब दंश झेलना पड़ रहा है। कि पहले से ही लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में बार-बार बिजली बंद होने से परेशानी और बढ़ जाती है। क्षेत्र के किसान दीनदयाल साहू,पंचूराम साहू, यशवंत बघेल, राकेश नेताम, ज्वाला गंजीर आदि ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते पसीने से तरबतर हो रहे है और रात को मच्छर से परेशान हो रहे है लो वोल्टेज होने के कारण किसान भी अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।धान की फसल गर्मी में झुलस रहे है। बतादे की लो वोल्टेज के चलते इस क्षेत्र में कई किसानों का रबी फसल मरने लगे है किसानों के खेत सूखने के कगार पर है किसानों ने सिंचाई के लिए बोरपम्प के भरोसे रोपाई का कार्य करवा तो लिए लेकिन लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पम्प नही चलने के कारण खेतों में दरारें पड़ गई है फसल चौपट हो रही है और उन्होंने कहा कि इन दिनों बोर्ड परीक्षा भी चल रही है छात्र छात्राएं भी परेशान है बिजली की आंख मिचौली एवं लो बोल्टेज की समस्या के कारण किसान बेहद परेशान हैं इसके साथ ही आम जन जीवन भी अस्त ब्यस्त है। बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज की समस्या से गर्मी के मौसम में नियमित सिंचाई नही हो पा रही है फसल सुख रही है घरों में हॉप हार्सपावर का पम्प भी नही चल पा रही है जिसके कारण पीने का पानी भी पर्याप्त नही मिल पा रही है।वहीं लो वोल्टेज के कारण विधुत उपकरण मोटर, पंखा कूलर फ्रिज खराब हो रहे है जिसके कारण किसानों को दोहरा झटका लग रहा हैबिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से क्षेत्र के लोग परेशान है।और 24 घण्टे बिजली सप्लाई के दावे की पोल खोल रही है।स्थिति यह है कि सप्ताह भर से क्षेत्र में फाल्ट लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की बाढ़ सी आ गई है । अभी गर्मी की शरुवात हो रही है और ये स्थिति है।गर्मी बढ़ने के बाद लोगो की हालत क्या होगी।क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बताया कि जगह जगह सब सेंटर होने के बाद भी बिजली आपूर्ति सही ढंग से नही हो पा रहा है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश ब्याप्त है एक माह से वोल्टेज एवं बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं ।अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखे को घूमने में भी काफी मश्क्कत करनी पड़ती है वर्तमान समय मे अत्यधिक तेज गर्मी व उमस सबको परेशान करके रखा है ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रहा है।
Tags
अनदेखी