विजय गायकवाड रिपोर्टर कांकेर :- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूह सशक्तिकरण के उद्देश्य से शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न गांव में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाईव प्रसारण किया गया। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कांकेर विकासखंड के ग्राम धनेलीकन्हार में हुआ, जिसमें कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक श्री नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने लखपति दीदी जैसे कई योजनाएं शुरू की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है। आज गांव की महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और अपने परिवार के साथ गांव के विकास में भी योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम में श्री पंचूराम नायक, श्रीमती निर्मला नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
Tags
आयोजन