RKK दुर्गकोंदल :- वि खं दुर्गूकोदल अंतर्गत संकुल केन्द्र कोदापाखा के प्राथमिक शाला क्वाचीकटेल मे आज दिनांक 04/03/2024 को एफ एल एन सामाजिक अंकेक्षण किया गया । भारत सरकार की निपुण भारत अभियान के तहत 2026-27 तक कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी के बच्चों को मूलभूत, भाषाई एवं गणितीय कौशल मे दक्ष करने का अभियान चल रहा है। इसी तहत प्राथमिक शाला क्वाचीकटेल मे मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल के विद्यार्थी सूचकांक के आधार पर समुदाय के समक्ष एफ एल एन कौशल की जांच की गई। इस दौरान जांच हेतु निकटतम, मा.शा के शिक्षक पवन कुमार गोटी के अलावा उपस्थित समुदाय ने भी गणितीय एवं भाषाई की जांच कर संतुष्टि ब्यक्त किए। इसके साथ ही बच्चों मे मूलभूत कौशल के विकास के लिए और बेहतर प्रयास करने शिक्षकों को सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक रामचन्द दुग्गे, प्र, अ भारत भंडारी, ग्राम गाया राम प्रसाद कोवाची, राजकुमार नेताम, सोमारू राम, जागेश्वर नुरुटी,रामनाथ कोणाची, अस्सी राम सोरी, अंकालू राम कोवाची,ललिता यादव, सामना दुग्गा,बिखरा कोवाची आदि पालक उपस्थित रहे।