फार्म हाऊस से चोरी करने वाले दो आरोपी महिला एक पुरुष को तिल्दा-नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

पवन बघेल तिल्दा-नेवरा :-  पवन बघेल फार्म हाऊस से चोरी करने वाले दो आरोपी महिला को तिल्दा-नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा-नेवरा नगर से लगे ग्राम तुलसी में संचालित दाऊ जी फार्म हाउस में अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत फार्म हाउस के डायरेक्टर ने तिल्दा-नेवरा थाने में दर्ज कराया । जिसके अनुसार बताया गया कि बीते दिन दोपहर लगभग एक बजे फार्म हाऊस में घने झाड़ियों के मध्य आवाज आई । जिससे कथित फार्म हाउस के डायरेक्टर ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया , लेकिन वहां पर कोई भी तत्व नहीं मिला । लेकिन वहां पर से दो नग चौरस लोहे के पाईप का फैम ,मल्टीकोर कांपर केबल एवं वृक्ष के लकड़ियो के चोरी करके भागते हुए दो महिला एवं पुरुष को देखा गया। लेकिन चोरों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया था । बताया गया है अज्ञात चोरो ने बाउंड्री वाल फांदकर चोरी के घटना को अंजाम दिया था। इसकी मामले की शिकायत के आधार पर तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर ग्राम शिरवे निवासी दादू सौवरा, एवं उनकी पत्नी तथा बड़ी बहन को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जहां पर उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दादू सौवरा एवं उनकी पत्नी से संयुक्त रूप से लोहे के फ्रेम एवं लकड़ी जब्त किया है, वहीं बहन से कांपर केबल वायर को बरामद किया गया। फिरहाल आरोपी गणों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराध में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post