दुर्गुकोंदल ब्लॉक मुख्यालय के वन विश्राम गृह परिसर में तेंदूपत्ता के साखकतन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम में वन कर्मियों व संग्राहकों को किया जागरूक .......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

RKK दुर्गुकोंदल :-   दुर्गुकोंदल वन विश्राम गृह में श्री कृष्ण जाधव वनमंडलाअधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर के निर्देशन में परिक्षेत्र स्तरीय तेंदूपत्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वनोंपज  सहकारी संघ जिला अध्यक्ष वासुदेव आंधियां आतिथ्य में वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा भूतपूर्व जिला यूनियन अध्यक्ष आयनु ध्रुव विशेष टीकम टांडिया  पूर्व राज्य प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल संचालक सदस्य जगतराम दुग्गा बद्री गावडे जितेंद्र बघेल राजू मांडवी निर्मलाअली ध्रुव द्वारकासियाराम पोटाई गोपी बढाई वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम के उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वासुदेव आंधियां ने कहा वनों की रक्षा करना हम सब का दायित्व है वन है तो हम हैं इसीलिए इसकी सुरक्षा करना ज्यादा जरूरी है प्रकृति ने बस्तर अंचल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है जिसे बनाए रखने की जवाबदारी हम सब की है उन्होंने कहा तेंदूपत्ता के अच्छे उत्पादन के लिए शाककतन किया जाना बहुत जरूरी होता है इसीलिए क्षेत्र के हर गांव में शाककतन का कार्य अच्छे ढंग से हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाती है  तेंदूपत्ता  का संग्रहण अतिरिक्त आय का एक प्रमुख साधन है तेंदूपत्ता में पानी खाद की आवश्यकता नहीं होने के बाद भी अच्छा फसल प्राप्त होता है धान बुवाई के पूर्व अच्छा फसल प्राप्त करने के लिए खरपतवार की सफाई हम करते  हैं लेकिन हरा सोने के लिए ना खाद पानी की आवश्यकता पड़ती है इसके बावजूद भी हमें तेंदूपत्ता से अच्छी आय मिल जाती है उन्होंने तेंदू पत्ता के समर्थन मूल्य₹5500 मानक बोरा  होने की जानकारी दी वनांचल क्षेत्र में रहने वाले हर व्यक्ति को तेदूपत्ता का 500 गाड़डीअवश्य तोड़नी चाहिए ताकि उसे तेंदूपत्ता का वास्तविक मूल्य के साथ-साथ बीमा बोनस एवं उनके बच्चों की छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष संतों दुग्गा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, टीकम टांडिया, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल ने राज्य की भाजपा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तेंदूपत्ता 5500 से खरीदी की जाएगी एवं चरण पादुका पुनः शुरू किया जाएगा प्रदेश सरकार के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को जनकल्याणकारी योजना का लाभ संग्राहकों को को बताया गया कि पत्ता तोड़ाई के पूर्व शाककतन के संबंध में जानकारी दी गई की उन्होंने बताया कि अच्छे गुणवत्ता युक्त पत्तों के लिए पता तोडाई की 45 दिन पूर्व ही शाककतन का काम करना चाहिए जिसे गुणवत्तायुक्त पते आते हैं उन्होंने  कहा है कि बुटा कटाई के लिए धार धार हथियार का उपयोग करने को कहा गया है कि एक ही झटके में जमीन से करीब 2 इंच नीचे से  बूटा को काटा जाए जिससे बूटा में साक निकलने में कोई परेशानी ना हो और कई साक निकलने जिससे अधिक मात्रा में पता मिले और संग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ हो  कार्यशाला में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष छात्रप्रताप दुग्गा जनपद सदस्य जोहन गवाड़े भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिरो कोमरे उप प्रबंधक संचालक जे एस,जामडे   वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम डिप्टी रेंजर सतीश ठाकुर सोमनाथ कोडपी, ए पी तिवारी प्रबंधक रामसाय गावडे, दुर्गुकोंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 18 समितियों के अध्यक्ष एवं संचालक सदस्य फंड मुंशी एवं वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी समस्त प्रबंधक कार्यशाला में उपस्थित थे कार्यशाला के समापन पर आभार व्यक्त वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम के द्वारा किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post