संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- बड़े राजपुर विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी तहसील कार्यालय के सामने बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से परेशान होकर किसान कर रहे हैं आज से अनिश्चित धरना प्रदर्श। इस धरना प्रदर्शन में विकासखंड बड़े राजपुर अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत के किसान हो रहे हैं सम्मिलित।
किसानों का कहना है की अभी हमारे द्वारा गर्मी में लगाए हुए फसल पर सही वोल्टेज या बार-बार बिजली कटौती हो जाने से पानी नहीं दे पा रहे हैं जिसके वजह से हमारे द्वारा लगाए हुए फसल पूरी तरह सूख रहा है। लाइट से संचालित होने वाले दुकानदार लोग सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। 10 मिनट लाइट चालू होकर दो घंटा से गोल हो जाता है और आता भी है तो वोल्टेज सही नहीं रहता जिससे आहत होकर आज हम सभी किसान हमारे मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।
अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो उम्र आंदोलन करने में बाध्य होंगे। किसान लोगों का मांग है की केशकाल में 132 केब्ही बिजली ट्रांसफर पावर हाउस लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। ताकि हमें सही वोल्टेज का बिजली प्राप्त होये
Tags
प्रदर्शन