भाटापारा से कैलाश बालानी प्रदेश कोषाध्यक्ष बने......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चुनावों के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रमुख लोगों की नियुक्तियां की है। अध्यक्ष महेश दरयानी ने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कोर ग्रुप की बैठक में पंचायत में समाज के वरिष्ठतम नागरिकों आसुदाराम वाधवानी व अमर पारवानी को संरक्षक बनाए जाने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा धमतरी के महेश रोहरा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, रायपुर के बलराम पी आहूजा को प्रदेश महासचिव, सुभाष बजाज को प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर भाटापारा से कैलाश बालानी, सह कोषाध्यक्ष रायपुर से तनेश आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी व जीवतराम बजाज एवं नत्थूलाल धनवानी को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। समाज के महेश चंदानी ने बताया कि भाटापारा से कैलाश बालानी को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर समाज में हर्ष व्याप्त है।

मीडिया प्रभारी सुभाष बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आम सहमति से पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। वर्तमान में जो नियुक्तियां की गई है, उससे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। 
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने विश्वास दिलाया की छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त पंचायतों व समाज जनों ने जिस विश्वास के साथ मुझे ऐतिहासिक जीत के साथ आशीर्वाद प्रदान किया है, उसपर में खरा उतरूंगा तथा जो 11 सूत्रीय संकल्प पत्र मेरे द्वारा दिया गया है वो समाजजनों के सहयोग से पूरे किए जाएंगे साथ ही उन्होंने सभी समाजजनों के प्रेम-स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post