जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कांकेर में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के समक्ष श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानु प्रतापपुर ने जिले में बिजली की आंख मिचौली व लो वोल्टेज की समस्या को प्रमुखता से रखी और कहा कि वर्तमान समय में बच्चों का बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है और बार-बार लाइट बंद होने से बच्चों के अध्ययन अध्यापन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही लो वोल्टेज के चलते हमारे किसान भाइयों की खड़ी फसल मरने लगी है। विधायक के बातों को मंत्री जी गंभीरता से सुनकर विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस समास्या को ठीक करें। विधायक ने कहा कि इसके संबंध में इस समीक्षा बैठक से पूर्व शाषी परिषद की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाई थी तब संबंधित विभाग के द्वारा आश्वासन मिला था कि एकात सप्ताह में इस समस्या से निजात मिल जावेगी। लेकिन आज प्रयन्त तक समास्या जस के तस बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्र वासियों के द्वारा विभाग को भी कई दफे आवेदन निवेदन कर चुके हैं। साथ ही रैली, ज्ञापन व धरना प्रदर्शन भी की जा चुकी है। उसके बाद भी विधुत विभाग कुम्भकरणी निंद्रा में सोई हुई है। यदि जल्द ही अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे चलकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार स्वयं विधुत विभाग होंगे।
Tags
राजनीति