दिनेश साहू चारामा :- गांव-शहर सभी जगह के लोग इन दिनों होली उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं । सभी जगह पर रंग उत्सव के लिये रंगों का बाजार सजा हुआ है । रंग बिरंगे गुलाल,बच्चों के लिए तरह-तरह की खुबसूरत पिचकारियां और भी कई अन्य चीजें बाजारों में बिक रही है । होली पर रंगों की अच्छी बिक्री से व्यापारी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं । नगर के होटलों में ग्राहकों के लिए होली पर्व पर विभिन्न प्रकार की मिठाईयाँ और नमकीन सजकर तैयार है। बच्चे रंग खेलने के लिए बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं, तो एक तरफ कुछ बच्चों की परीक्षाएँ होली उत्सव में आड़े आ रही है ऐसे बच्चे होली को लेकर थोड़े से मायूस है । लेकिन सबकी अपनी मजबूरियों के बीच रविवार 24 मार्च की रात्रि में मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन करने की तैयारियाँ की जा रही है । जिसकी अगली सुबह सोमवार 25 मार्च को दिनभर होली मनाई जाएगी । आगामी लोकसभा चुनाव के कारण इस वर्ष की होली में कुछ प्रशासनिक कसावट रहने वाली है । क्योंकि ये आदार्श आचार संहिता वाली होली है । जिसमे प्रशासन की कुछ मजबूरियाँ हैं । इसलिए इस बार चुनाव आयोग के कुछ कड़े कानून के तहत आम जनता को उनकी आजादी के अनुरुप होली मनाने की ढील नहीं दी जा सकती है । इसलिए प्रशासन के द्वारा सभी जगह पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर कानून का पालन करते हुए शांति पूर्वक होली मनाने की जनता से अपील की जा रही है ।
Tags
पर्व/त्यौहार