जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत अनुमोदित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति कलेक्टर श्री सिंह ने स्वीकृति प्रदान की.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :-  जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत वर्ष 2023-24 की अतिरिक्त कार्ययोजना हेतु शासी परिषद से अनुमोदन पश्चात कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अन्तर्गत जिले के जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम पंचायत कढ़ाईखोदरा में राशि 13 लाख 04 हजार रूपये का सी.सी.सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के 04 ग्राम पंचायतों में सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण कार्य, 03 ग्राम पंचायतों में पुल-पुलिया निर्माण कार्य कुल राशि 01 करोड़ 03 लाख 84 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदाय की गई है।
         इसी तरह जनपद पंचायत चारामा के हायर सेकेण्डरी स्कूल पण्डरीपानी में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य, 20 ग्राम पंचायतों में नाली एवं सी.सी.सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत आंवरी में 02 किचन शेड निर्माण कार्य कुल राशि 02 करोड़ 11 लाख 43 हजार रूपये की स्वीकृति, जनपद पंचायत दुर्गूकोन्दल के बांगाचार ग्राम पंचायत में 03 नग पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कोडे़कुर्से में प्राथमिक/माध्यमिक शाला में किचन शेड निर्माण कार्य, ग्राम हाटकोन्दल में आंगनबाड़ी भवन सह अहाता निर्माण कार्य केन्द्र क्रमांक-02, ग्राम पंचायत भण्डारडिगी में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य कुल राशि 49.66 लाख रूपये, जनपद पंचायत कांकेर 08 ग्राम पंचायतों में नाली एवं सी.सी.सड़क निर्माण कार्य, 04 ग्राम पंचायतों में टीना शेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पुसवाड़ा मेंं पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम कुरिष्टीकुर में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य कुल राशि 01 करोड़ 74 लाख 16 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के 03 ग्रामों के प्राथमिक और माध्यमिक शाला भवनों में अहाता निर्माण कार्य, 11 ग्राम पंचायतों में सी.सी.सड़क निर्माण कार्य, 05 ग्रामों में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 17 प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में नवीन किचन शेड निर्माण कार्य, 05 किचन शेड भवन मरम्मत कार्य, अतिरिक्त कक्ष निर्माण प्रा.शा. पानीडोबीर, बालक आश्रम पानीडोबीर शौचालय मरम्मत कार्य, पानीडोबीर बी.एस.एफ. कैम्प के सामने टिन शेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पानीडोबीर में बाजार शेड निर्माण कार्य 08 नग, 02 ग्राम में आंगनबाड़ी भवन सह आहाता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत आलपरस में पुलिया निर्माण कार्य कुल राशि 02 करोड़ 27 लाख 43 हजार रूपये, जनपद पंचायत नरहरपुर के 11 ग्राम पंचायतों में नाली एवं सी.सी.सड़क निर्माण कार्य, 02 ग्राम पंचायतों में पुल-पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम देवरीबालाजी में शेड एवं चबुतरा निर्माण कार्य कुल राशि 01 करोड़ 75 हजार 13 हजार रूपये इस प्रकार जनपद पंचायतों में कुल 9 करोड़ 88 लाख 32 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
             इसी प्रकार बीएसएफ कैम्प पानीडोबीर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से नाईट लैंडिंग हेलीपेड निर्माण, नाईट लैंडिंग लाईट सहित राशि 29.33 लाख रूपये, जिला निर्माण समिति कांकेर को 05 वृहद पुल निर्माण कार्य, 01 डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य राशि 11 करोड़ 78 लाख 42 हजार रूपये, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड कांकेर को ग्राम पंचायत पानीडोबीर के चिलपरसपारा एवं खेतपारा में हैण्डपंप खनन कार्य तथा बीएसएफ कैम्प में नलकूप खनन कार्य सिंगल फेस पावर पंप स्थापना राशि 5.97200 लाख रूपये, जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर को जिले के प्राथमिक, हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कार्यरत 380 अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान हेतु राशि 2 करोड़ 05 लाख 92 हजार रूपये, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के प्राथमिक शाला में नवीन किचन शेड निर्माण कार्य राशि 1.63 लाख एवं प्राथमिक शाला नरहरपुर में नवीन किचन शेड निर्माण कार्य राशि 1.63 लाख तथा बालक आश्रम में पखांजूर में नवीन किचन शेड निर्माण कार्य राशि 1.63 लाख रूपये, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरहरपुर के प्रशिक्षणरत् बच्चों की समस्या को देखते हुए उन्हें अच्छी सुविधा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उदे्दश्य से कांकेर में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मेंं प्रशिक्षण दिलाये जाने नरहरपुर से कांकेर आने-जाने हेतु राशि 3.18420 लाख रूपये की स्वीकृति प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरहरपुर को दी गई तथा ग्राम पंचायत कड़मे के आश्रित ग्राम एनहुर में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर दूसरे जगह शिफ्टिंग किये जाने हेतु राशि 1.27 लाख रूपये कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित, भानुप्रतापपुर को स्वीकृति दी गई है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post