RKK दुर्गूकोंदल :- ग्राम पंचायत मेडो में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल मेडो का भवन स्वीकृत होने के पश्चात भवन निर्माण हेतु आज दिनांक 14/03/2024 को भूमि पूजन ग्राम गायता रामदुलार देहारी, विशेष अतिथि दुगुकोदल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोपसिंह आचला, विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम, भूतपूर्व ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सविता उयके बनवारी लाल कोमरा, ग्राम के पटेल मेहरसिंह कोमरा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत मेडो अनुज खरे जी के कर कमलों से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच ग्राम पंचायत मेडो अनुज खरे ने कहा कि क्षेत्र के भूतपूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी एवं वर्तमान विधायक सावित्री मनोज मंडावी जी विधायक विधान सभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर ने अथक प्रयास कर बजट में प्रावधान करवा कर भवन निर्माण को स्वीकृत दिलाने में हमारा सहयोग की है, जिसके लिए हम पूरे क्षेत्रवासी ग्रामवासी पंचायत वासी ग्रामीण आभार व्यक्त करते हैं। जिससे क्षेत्र के विद्यार्थी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हायर सेकंडरी स्कूल मेडो 2013 का हाई स्कूल जिसका उन्नयन 2018, में हुआ था,यहां पर भवन के नाम पर कोई भी भौतिक संसाधन नही था, विद्यार्थियों के बैठने के लिए लंबे समय से परेशानी हो रही है,संस्था का संचालन करना मुश्किल हो रहा था,लम्बे प्रतीक्षा के बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।भवन निर्माण हेतु स्वीकृति राशि 1 करोड़ 21 लाख रुपए तथा भवन निर्माण हेतु एजेंसी वेद प्रकाश शुक्ला कोरर को मिला है। एजेंसी के संचालक वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा है कि निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता युक्त भवन निर्माण किया जाएगा और सारे मापदंड का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था से तृप्ति गजभिए अनिल साहू सुरेश नाग व्याख्याता, प्रधान अधायक पूर्व माध्यमिक शाला मेरसिंह कोमरा, सुमित्रा बघेल सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला और बड़ी संख्या ग्रामवादी और शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
खबरें