साहू समाज की आराध्य देवी "मेरी माँ कर्मा" पहली धार्मिक फ़िल्म के प्रोड्यूसर डॉ. डीएन साहू, यू के साहू व गुरुशरण साहू कांकेर आगमन पर जिला साहू समाज ने किया भव्य स्वागत, फ़िल्म" मेरी माँ कर्मा" को सुपर डुपर बनाने किया अपील......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- वैसे तो आज कल फिल्मो की धूम मची हुई है अब छत्तीसगढ़ मे भी एक से बढकर एक फ़िल्म पर्दे पर उतारी जा रही है इसी बीच एक धार्मिक फ़िल्म भी है जो सुर्खियो मे है फ़िल्म का नाम "मेरी माँ कर्मा "है जिसके निर्देशक मृत्युंजय सिंह, निर्माता डी एन साहू, युके साहू है तथा फ़िल्म के लेखक कौस्टेन साहू तथा कैमरा मैन आरुषि बागेश्वर है वही दिनांक 13 मार्च 2024 को जिला साहू समाज भवन कांकेर में मेरी माँ कर्मा धार्मिक फिल्म के प्रचार-प्रसार हेतु फिल्म के प्रोड्यूसर डाॅ. डी. एन. साहू जी ,यु. के. साहू एवं गुरूशरण साहू का आगमन पर जिला साहू समाज कांकेर के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया, निर्माता डाॅ. डी. एन. साहू एवं यु. के.साहू जी के द्वारा " मेरी माँ कर्मा " धार्मिक फिल्म बनाने के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मे सूट हुई साहू समाज की पहली धार्मिक फ़िल्म मेरी माँ कर्मा हिंदी मे 5 अप्रैल को सिनेमा घरों मे प्रदर्शित किया जावेगा फिल्म को सुपर डुपर बनाने जन जन तक पहुंचाने हेतु अपिल किया गया, वही साहू समाज जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त साहू के द्वारा भक्त माता कर्मा के त्याग एवं समर्पण भाव के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही कहा कि जिला साहू समाज के द्वारा पहले से ही धार्मिक हिंदी फ़िल्म" मेरी माँ कर्मा "का व्यापक रूप से सामाजिक चर्चा किया जा रहा है,जिला साहू समाज संरक्षक के. आर. गजबल्ला के द्वारा भक्त माता कर्मा के महिमा एवं जगन्नाथ पुरी के बारे में चर्चा किया गया.इस अवसर पर अधि./कर्मचारी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, जिला महासचिव नन्दकुमार अटभैया, जिला न्याय लक्ष्मी नाथ साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सुश्री शिल्पा साहू ,युवा प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव रोशन साहू , युवा प्रकोष्ठ बस्तर संभाग उत्तम साहू, युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक टिकेश साहू,तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, अलौकिक हिरवानी, टीका राम साहू, युगल किशोर साहू, सालिक राम साहू,टेमन साहू, बृजलाल साहू ,कमलेश साहू, संयोग साहू,रोशन साहू,सुरेश साहू, प्रताप साहू आधार साहू सहित जिला साहू समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post