कांकेर लोकसभा चुनाव हेतु हुई विधान सभा कायकर्ता सम्मेलन, विधान सभा के पांच मंडल के कायकर्ता हुए शामिल, जनता को देने हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, जो कहते है करते है - रंजना साहू......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :-  20 मार्च बुधवार को भाजपा मंडल नरहरपुर मे लोक सभा चुनाव 2024 हेतु विधान सभा  के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन नगर के नया बस स्टेन परिसर मे आयोजित किया गया इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे पांच मंडल के भाजपा कार्यकर्त्ता जिसमें  भाजपा मंडल कांकेर ग्रामीण, कांकेर शहर धनेलीकहार, सरोना व नरहरपुर ,शामिल हुए  इस सम्मेलन मे भारतीय जनता पार्टी  लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, लोक सभा भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग,विधायक कांकेर आशा राम नेताम, विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम की उपस्थिति में आहूत की गई । 
वही कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कार्यकताओ को लोक सभा चुनाव मे कमर कसकर कांकेर लोक सभा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए काम कर प्रदेश से 11 की 11 सीटों को जितने के लिए आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओ को 
लोकसभा चुनाव जीतने हेतु ईमानदारी और तन मन धन से लगने की बात कही ।  उन्होंने कहा कि हमारे पास चुनाव में जाने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के सफल कार्यकाल है । हमें बूथ में पहुंचकर घर-घर लोगों को योजनाओं की जानकारी देनी है साथ ही लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्रीय योजनाओं के बारे बताना होगा ।  इस बार लोकसभा चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे । भाजपा के कार्यकर्ता किस प्रकार से घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं चुनाव में हमारी जीत निश्चित है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का जो नारा दिया है उसे हम जरूर पूरा करेंगे । पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जिस प्रकार से देश को प्रगति के पथ पर आगे ले गए हैं आने वाले समय में भी देश को विश्व पटल पर और आगे ले जाएंगे । आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी , गारंटी पूरी होने की गारंटी है ।  इसलिए हमें मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरी ताकत से ले जाना होगा ।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुमित्रा मारस्कोले,सांसद मोहन मंडावी, लोक सभा प्रत्याशी भोजराज नाग, विधायक कांकेर आशाराम नेताम, विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम ने भी सबोधित किया इस सम्मलेन मे लोक सभा सयोजक भरत मटियरा, कांकेर जिला प्रभारी यशवंत जैन, राजा देवरानी, राजीव लोचन, हीरा मरकाम, टिकेश जैन, गयाराम देवागन, अनिरुद्ध साहू, दिलीप जसवाल, हालधार साहू, मुकेश संचेती, धनेश कौशिक गोपाल कृष्ण साहू, गौकारण नाग, लक्ष्मी साहू, हेमंत साहू तरुण निषाद हेमंत साहू, अखिलेन्द्र नेताम, आत्मा साहू, आस करण धुव आशा रावते, सुशीला सिन्हा, ऊषा सिन्हा, रेवती सिन्हा, उमा सिन्हा, मनोरमा साहू,मन्नू साहू धनीराम विश्कर्मा  जसराज चोपड़ा सहित विधान सभा अंतर्गत पांच मंडलो कर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम कर संचालन दिलीप जायसवाल ने किया था समापन की घोषणा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने किया। 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post