चन्द्रहास निषाद ब्यूरोचीफ गरियाबंद :- 15 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के संवेदनशील पहल से दिव्यांग श्री अशोक सोनी को आजीविका की राह मिल गई है। जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम बड़े लाटापारा निवासी दिव्यांग श्री सोनी के द्वारा समाज कल्याण विभाग से अपने स्वरोजगार हेतु ऋण की मांग किया गया था। उक्त प्रकरण कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के संज्ञान में आने पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिव्यांग श्री सोनी को नियमानुसार ऋण स्वीकृति दिलाने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देशानुसार उप संचालक समाज कल्याण, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार विभाग तथा लीड बैंक अधिकारी के समन्वय से श्री सोनी को मुद्रा लोन योजना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा देवभोग जिला-गरियाबंद से एक लाख रूपये ऋण की स्वीकृति पश्चात् उनके खाते में ऋण राशि ट्रांसफर कर दिया गया है। लोन राशि प्राप्त होने के पश्चात दिव्यांग श्री सोनी ने खुशी व्यक्त करते हुये कलेक्टर श्री अग्रवाल का आभार जताया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। लोन मिलने से श्री सोनी किराना दुकान का व्यवसाय विकसित कर स्वरोजगार के साधन में वृद्धि कर सकेंगे। आजीविका के साधन विकसित होने से उनके परिवार और स्वयं के भरण-पोषण में मदद मिलेगी।
Tags
अच्छी खबर