विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत् व्यक्तिगत वन अधिकार, सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी विकासखंडों में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में वन अधिकार मान्यता कानून के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति के नामांकित सदस्य, जनप्रतिनिधि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, करारोपण अधिकारी, ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्रामों के सरपंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वनरक्षक, पटवारी, मंडल संयोजक व आदिवासी विकास विभाग के वन अधिकार शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
प्रशिक्षण