संतोष मरकाम बस्तर संभाग :- बडेराजपुर -कोण्डागांव जिले के विकासखंड बडे़राजपुर एवं माकड़ी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम तिंतरवंड,हल्दा एवं उलेरा,खुड़ी में देर रात लकड़बग्घे ने क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमला कर दिया है, इस हमले में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। उक्त घटना शाम सात बजे से लेकर एक बजे के बीच की है। जानकारी के अनुसार तिंतरवंड में रात एक बजे घर के अंगना में पत्ति पत्नी सोए हुए थे अचानक लकड़बग्घा घुस कर लीला बाई सलाम पर हमला कर दिया,लीला बाई के चिल्लाने पर उसके पति हिरामन सलाम बचाने गया। जहाँ लकड़बग्घे ने उस पर भी हमला कर दिया लेकिन जैसे तैसे कर उसने लकड़बग्घे को भगाया और दोनों की जान बचा ली वहीं हल्दा में रूपन्तीन यादव पति कोमल यादव गंभीर रूप से घायल हुए वहीं दुसरी घटना उंलेरा की है जहाँ शाम सात बजे गांव से अपने घर जाते समय रामप्रसाद मरकाम पर गांव की गली में हमला हुआ उसके चिल्लाने पर गांव वालों ने उसे भगाने में सफल रहे। वहीं तिसरी घटना खुड़ी के लखनतिन मंडावी पत्ति बालसिंह वह भी गंभीर रूप से घायल हैं। फाॅरेस्ट विभाग के BFO रतनलाल शोरी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लकड़बग्घा से घायल हुए लीलाबाई सलाम पत्ति हिरामन के इलाज के लिए तत्काल पांच हजार रूपऐ दिए जाने एवं शासन के द्वारा जो भी होगा उसके आधार पर देने का बात कही और इस सम्बंध में जल्दी से टिम बुलाकर लकड़बग्घा को पकड़कर उचित स्थान पहुंचाने कि बात कही।
तिंतरवंड सरपंच नोहरू राम मरकाम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उनके ग्राम पंचायत में दो अलग अलग जगह में लकड़बग्घा के तिन लोग शिकार हुए हैं गांव में भय का महोल बना हुआ है एवं कोटवार के माध्यम से गांव के सभी लोगों तक जानकारी पहुंचाया गया है ।लकड़बग्घा के इस मामले से आस पास के लोगों में दहशत का महोल बना हुआ है।
Tags
दुर्घटना