मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- कुछ वर्षों से क्षेत्र में जल संकट के कारण विकास खंड के अंतर्गत ग्राम बासनवाही और ग्राम साइमुण्डा बहुत ज्यादा परेशान है जिनका स्थाई हल निकालने के लिए दोनों गांवो के प्रमुखो के द्वारा कांकेर विधायक आसाराम नेताम से उनके गृह ग्राम बेवरती के विधायक कार्यालय अंगना पहुंचकर मुलाकात किए एवं गढ़ियाबांध निर्माण की मांग रखे विधायक ने भी कहा अति शीघ्र क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री को लाएंगे एवं किसानों की समस्या दूर हो प्रयास करूंगा वहीं क्षेत्र में पावर हाउस भी निर्माण की मांग पूर्व 8 वर्षो से किया जा रहा था अब सबस्टेशन बनने के लिए आर्डर आने के बाद निकट के कुछ पंचायत बिना गांव में सहमति लिए अपने गांव में बनवाने की तैयारी कर रहे थे उस पर ग्राम पंचायत. बासनवाही एवं साईमुंडा के तरफ से एतराज जताते हुए कहा गया था कि जहां के लिए आर्डर है विभाग वहां बनाएं इस पर क्षेत्रवासियों ने कहा यह हमारी लम्बे वर्षों से संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है वर्तमान में मुसुरपुट्टा सब स्टेशन से सप्लाई हो रही थी जिससे लम्बी दूरी एवं वन क्षेत्र होने से साइमुण्डा एवं बासनवाही तक किये जहाँ आश्रित ग्राम व पारा में लाइट बंद की समस्या ज्यादा होती है l
वही लोगो का कहना है कि ग्राम बासनवाही केन्द्र पर है जहाँ सभी स्टेशन निर्माण से चारों दिशा पर सुलभता से विद्युत विस्तार हो पाएगी इस पर विधायक ने भी गांव वासियों का अस्वस्थ किया जहां के लिए विभाग के द्वारा सर्वे किया है वहीं बनेगा । बांध के निर्माण के लिए संघर्षरत क्षेत्र के युवा संदीप द्विवेदी ने कहा जल व्यवस्था होने से पूरे कांकेर जिला को लाभ होगा किसान उन्नत होंगे रोजगार के अवसर आएंगे साथ वर्तमान में हो रही विद्युत एवं पेयजल की समस्या का स्थाई हल हो पाएगा इसके लिए हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया है अब हमारी बारी है हमारे विधायक के साथ मिलकर शीघ्र ही बाँध निर्माण करवाएंगे किसान चंद्रभान साहू ने कहा क्षेत्र में 2 वर्षों से लगातार पानी नही गिरने के कारण अकाल ग्रस्त हो चुका है भूगर्भ स्रोत में भी कमी है बाँध निर्माण ही स्थाई विकल्प है विधायक विधानसभा तक सवाल रखे हैं उनका भी धन्यवाद देते है ।किसान राम सागार मरकाम ने कहा अक्टूबर में बासनवाही और साईमुंडा ने किसान रैली किया था।बांध निर्माण के लिए शीघ्र बड़ा सम्मेलन करेंगे जहाँ आसपास के गांव को भी जोड़ा जाएगा जिससे पूरा जिला के जल संकट दूर हो सके व जल संरक्षण हो सके । सरपंच पवन नेताम ने कहा कि सब स्टेशन बासनवाही में बनने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली संकट से मुक्ति मिलेगी तथा हम क्षेत्रवासियों की लंबित मांग गढ़िया बांध बन जाता है तो किसानों की उन्नती होगी साथ ही साथ गहराती जल संकट भी दूर होगी तथा पन्द्रह से बीस गांव के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। विधायक के पास क्षेत्र के नकुल निषाद बासनवाही सरपंच पवन नेताम साईमुंडा सरपंच श्रवण कुमार ,लोकनाथ साहू , सखा राम यादव , बिसनदास मनिराम कुंजाम ठाकुरराम साहू सीताराम पटेल नरेश कश्यप सहित 50 से अधिक लोग पहुंचे थे।
Tags
राजनीतिक