दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उमस वाली बढ़ती गर्मी और विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है । भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की लगातार आंख मिचौली की समस्या से लोग त्रस्त हो चुके हैं । शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है । चारामा क्षेत्र के 13 से 14 गांवों आंवरी,रतेडिही, गिधाली, चुचरुंगपुर, डेढकोहका, इरेचुवा, मूड़खुसरा, कसावाही, भर्रीटोला, कुरुटोला, उंकारी, साल्हेटोला सहित चारभाटा के ग्रामीण बार बार बंद हो रही बिजली की समस्या को ले कर चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय पहुंचकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने ज्ञापन सौंपा है । ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी को भी अवगत करवाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनो में हर पांच दस मिनटों के बाद बिजली बार बार बंद हो रही है। इस समय स्कूलों मे बोर्ड की परीक्षा चल रही है। बिजली के बार बार बंद हो जाने से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी नही कर सकेंगे। जिनका सीधा असर छात्रो के परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा
। वहीं क्षेत्र के किसान जो रबी की फसल लगाएं हुए हैं बिजली के बार बार बंद हो जाने की वजह से खेतो में पानी की कमी हो रही है । जिससे धान की फसल बर्बाद हो रही है । अन्य घरेलू जरूरतों के लिए भी बिजली पर ही आश्रित रहना पड़ता है । ग्रामीणों का कहना हैं यदि तीन दिवस के भीतर विद्युत सप्लाई में सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
Tags
अनदेखी